Sanskrit
नात्युच्चशिखरो मेरुर्नातिनीचं रसातलम्।
व्यवसायद्वितीयानां नात्यपारो महोदधि:॥
Hindi
परिश्रमी व्यक्ति के लिए मेरु पर्वत अधिक ऊँचा नहीं है, पाताल बहुत नीचा नहीं है और महासागर बहुत विशाल नहीं है॥
English
For a diligent person, even the mountain ‘Meru’ is not very high, bottom of the earth is not too deep and the ocean is not difficult to cross.