Sanskrit
अनेकशास्त्रं बहुवेदितव्यम्,
अल्पश्च कालो बहवश्च विघ्ना:।
यत् सारभूतं तदुपासितव्यं,
हंसो यथा क्षीरमिवाम्भुमध्यात्॥
Hindi
अनेक शास्त्र हैं, बहुत जानने को है और समय कम है और बहुत विघ्न हैं। अतः जो सारभूत है उसका ही सेवन करना चाहिए जैसे हंस जल और दूध में से दूध को ग्रहण कर लेता है॥
English
There are many scriptures, lot to know but time is limited and there are many obstacles. So we should practice the essence as a swan extracts only milk from the combination of milk and water.