Sanskrit
दूरस्थोऽपि न दूरस्थो,
यो यस्य मनसि स्थित:।
यो यस्य हॄदये नास्ति,
समीपस्थोऽपि दूरत:॥
Hindi
जो जिसके मन में बसता है वह उससे दूर होकर भी दूर नहीं होता और जिससे मन से सम्बन्ध नहीं होता वह पास होकर भी दूर ही होता है॥
English
If someone resides in your heart, he / she is not far even if physically far. If you don’t like someone he / she is distant even if spatially close.